Advertisement

Taran Taran RPG Attack: जेल में बंद कैदियों से लगातार पूछताछ जारी, कई पुलिस अधिकारियों के हुए तबादले

Taran Taran RPG attack
Share
Advertisement

Taran Taran RPG Attack: आरपीजी अटैक मामला लगातार गर्माया हुआ है. सरकार ने सरहाली थाने के एसएचओ प्रकाश सिंह के साथ-साथ कई पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए. इनके अलावा जिले में करीब 12 पुलिस अधिकारियों में भी फेरबदल किया गया है. दूसरी ओर, गोइंदवाल स्थित केंद्रीय जेल में बंद करीब 7 कैदियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Advertisement

तरन तारन के अलावा भी पुलिस राज्य की अन्य जेलों में बंद कैदियों से पूछताछ कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, आरपीजी अटैक मामले में पुलिस पूछताछ के लिए गोइंदवाल की केंद्रीय जेल में बंद गैंगस्टर मनप्रीत सिंह मना, नछत्तर सिंह और निर्मल सिंह के साथ-साथ 6 कैदियों से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने इस मामले में सरहाली थाने में एफआईआर नंबर 187 दर्ज की है. इसमें तीन धाराएं लगाई गई हैं. इन धाराओं में धारा 307 (हत्या का प्रयास) भी शामिल है. इसके अलावा आरोपियों पर यूएपीए की धारा 16 और एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें