Advertisement

Tamilnadu: जल्लीकट्टू पर नहीं लगेगी रोक, सुप्रीम कोर्ट ने पाबंदी लगाने से किया इनकार

Share
Advertisement

तमिलनाडु(Tamilnadu) में जल्लीकट्टू जैसे पारंपरिक खेल को अनुमति दिए जाने के मामले मे सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने अब फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कानून में किए गए संशोधन को वैध बताया है। कोर्ट ने अपने फैसले में इन खेलों को क्रूरता से नहीं संस्कृति से जुड़ा हुआ बताया है। पांच जजों की संविघान पीठ ने तीनों राज्यों में जानवरों से जुड़े खेल को सांस्कृतिक विरासत माना है।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

याचिकाकर्ताओं ने इन खेलों की अनुमति देने वाले राज्यों के कानूनों की वैधता को चुनौती दी थी। याचिका में दाना किया गया था कि इन खेलों में पशुओं के साथ क्रूरता होती है। बता दें, 2014 मे सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैरकानूनी घोषित कर दिया था। हालांकि राज्यों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संशोधन कर दिया था।

वहीं कानून में संशोधन को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज करते हुए कोर्ट ने इसमें दखल देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट का कहना है कि जलीकट्टू तमिलनाडु की कल्चरल एक्टिविटी है इसलिए कोर्ट इसमे दखल नहीं देगा। इसी के साथ ये कहा कि तमिलनाडु द्वारा किया गया संशोधन अनुच्छेद 15 A का उल्लंघन नहीं करता।

बता दें, संविधान पीठ को ये तय करना था कि क्या राज्यों के पास इस तरह के कानून बनाने के लिए “विधायी क्षमता” है, जिसमें जल्लीकट्टू और बैलगाड़ी दौड़ अनुच्छेद 29 (1) के तहत सांस्कृतिक अधिकारों के तहत आते हैं और संवैधानिक रूप से संरक्षित किए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Caste-based Survey: बिहार में जातीय जनगणना पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *