‘सिद्धू से बात हुई है, उनकी शिकायतों का मिलकर समाधान किया जाएगा’- CM चन्नी

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बागी हुए नवजोत सिंह सिद्धू से बात की है। उन्होंने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू से उनकी बात हुई है और उन्होंने जो भी मुद्दे उठाए हैं, उन्हें मिलकर दूर किया जाएगा।
चरणजीत सिंह चन्नी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “जो प्रधान होता है, वो पार्टी का हेड होता है। हेड को परिवार के साथ बैठकर अपनी बातों को मजबूती के साथ आगे रखना चाहिए।”
“मैंने आज भी सिद्धू साहब से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है। सिद्धू साहब ने जो सवाल उठाए हैं, उन्हें मिल कर दूर किया जाएगा।”
उन्होंने आगे कहा, “पार्टी ही हमेशा सुप्रीम होती है, सबसे ऊपर होती है। सरकार पार्टी की बात को मानती है। आप आओ, बैठकर बात करो, जिस तरह से आपको कोई गलतियां लग रही हैं, आप पहले भी उन्हें उठा सकते थे, अब भी उठा सकते हैं।”
गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू ने मंगलवार को पंजाब कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफ़ा दे दिया था। हालांकि उनका इस्तीफ़ा अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है लेकिन सिद्धू के इस्तीफ़े के बाद से पंजाब की राजनीति में जारी घमासान थमता हुआ नज़र नहीं आ रहा है।