राहुल गांधी के ‘Flying Kiss’ विवाद पर बोलीं स्वाति मालिवाल, दो सीट पीछे वो आदमी बैठा है…

Share

लोकसभा में भाषण के दौरान जिस तरह से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा और बेंच की ओर से फ्लाइंग किस करने को असंसदीय बताया उसपर दिल्ली महिला आयोग की चीफ स्वाति मालिवाल ने केंद्रीय मंत्री पर पलटवार किया है।

दरअसल स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण के दौरान सदन से बाहर जाते वक्त ट्रेजरी बेंच की ओर फ्लाइंग किस किया। स्मृति ईरानी के इस आरोप पर स्वाति मालिवाल ने बृज भूषण शरण सिंह का जिक्र करते हुए उनपर पलटवार किया है।

स्वाति मालिवाल ने ट्वीट करके लिखा, हवा में फेंकी हुई एक कथित flying kiss से इतनी आग लग गई। 2 row पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ है। जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाके छाती पे हाथ रखा, कमर पे हाथ रखा और यौन शोषण किया। उसके करे हुए पे ग़ुस्सा क्यों नहीं आता?

राहुल गांधी के फ्लाइंग किस पर ट्रेजरी बेंच और स्मृति ईरानी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। ईरानी ने इसे महिलाओं के खिलाफ अपमान बताया है, उन्होंने कहा कि सदन में मैंने कभी भी इस तरह का बर्ताव नहीं देखा। स्मृति ईरानी ने स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात कर राहुल गांधी के खिलाफ उनके इस बर्ताव के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें: Swati Maliwal: ‘बोतल अंदर जाते ही वह पूरी तरह से दैत्य बन जाते थे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *