Swati Maliwal: ‘बोतल अंदर जाते ही वह पूरी तरह से दैत्य बन जाते थे।’

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पिछले सप्ताह यह कहकर सबको चौंका दिया था कि बचपन में उनके पिता ने उनका यौन शौषण किया था। अब एक निजी समाचार चैनल से बात करते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा कि ‘उनके पिता एयरफोर्स में थे और जब वह छोटी थीं तो पिता के साथ एयरफोर्स बेस कैंप में ही रहती थीं। स्वाति ने कहा, मेरे पिता बहुत ज्यादा शराब पीते थे। शराब की एक बूंद उनके अंदर गई तो जब तक पूरी बोतल नहीं खत्म कर देते थे, वे नहीं मानते थे। बोतल अंदर जाते ही वह पूरी तरह से दैत्य बन जाते थे। बिना किसी वजह के वह मुझे उठाते थे और दीवार पर पटक देते थे। इस दौरान खून भी निकलता था, यह सब कई बार हुआ था।’
पहले भी दिया था हैरान करने वाला बयान
दिल्ली महिला आयोग की प्रमुख स्वाति मालिवाल ने शनिवार को चौंकाने वाला बयान दिया था। उन्होंने कहा कि “जब वह छोटी थी तो उनके पिता ने उसके साथ छेड़छाड़ की थी। उन्होने बताया कि “जब मैं छोटी थी तब मेरे अपने पिता मेरा यौन शोषण करते थे। वह मुझे बुरी तरह से पीटते थे। जब वे घर आते थे तो मैं बहुत डर जाती थी और अक्सर एक बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात योजना बनाती थी कि कैसे मैं महिलाओं को उनके अधिकार दिलाऊंगी,” उन्होंने एक कार्यक्रम में मीडियाकर्मियों से कहा।”मुझे अभी भी याद है, जब वह मुझे पीटना चाहता था, तो वह मुझे मेरी चोटी से पकड़ लेता था और मुझे एक दीवार पर फेंक देता था। मुझे बहुत खून बहता था और बहुत दर्द होता था।”
पूर्व पति ने खड़े किए सवाल
इस मामले में स्वाति के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने भी सोशल मीडिया पर बयान जारी किया है। नवीन ने स्वाति के पिता पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को गलत बताया है और उनके बयान पर कई सवाल खड़े किए हैं।
नवीन ने वीडियो में कहा है कि “स्वाति ने मुझे बताया था कि उनके पिता उनके और उनकी बहन के साथ मारपीट करते थे। लेकिन ये कभी नहीं बताया कि वो यौन शोषण करते थे अब उनके पिता इस दुनिया में नहीं हैं, वो तो कोर्ट में आ नहीं सकते, इसलिए स्वाति को अपना नार्को टेस्ट कराना चाहिए क्योंकि वो बहुत बड़े पद पर हैं। अगर उनके साथ ऐसा हुआ है तो उनको मानसिक परेशानी भी जरूर होती होगी। इसको देखते हुए उनको मेंटल चेकअप भी कराना चाहिए।”
ये भीै पढ़ें: विधायकों की बल्ले-बल्ले, वेतन में 66 प्रतिशत बढ़ोतरी, अब मिलेगी इतनी सैलरी