चीन में चौथे दिन कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज, लगातार चौथे दिन 30 हजार से अधिक मामले

चीन में कोरोना के मामले लगातार चौथे दिन भी तेजी से बढ़ते जा रहे है। बता दें रिपोर्ट के अनुसार चीन में दूसरे दिन भी 30 हजार से अधिक कोरोना के केस मिले है। बढ़ते कोरोना के मामलो ने लोगों कि काफी चिंता बढ़ा दी है। चीन में 26 नवंबर के दिन यानी कल कोरोना के 39,791 नए संक्रमणों की रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की गई है। वहीं चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा जिनमें से 3,709 लक्षणों वाले और 36,082 बिना लक्षणों वाले केस मिले थे। वहीं देश में लगातार चौथे दिन 30 हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है। इसके साथ ही जिन शहरों में कोरोना के अधिक मामले मिले है उन जगहों पर लॉकडाउन का समय सीमा बढ़ा दी गई है।
लगातार 30 हजार से अधिक कोरोना केस
इसके एक दिन पहले ही चीन में कोविड-19 के 35,183 नए मामले दर्ज किए गए थे। जिनमें से 3,474 लक्षणों वाले और 31,709 बिना लक्षणों वाले संक्रमण थे, जिन्हें चीन अलग से गिनता है। बाहर से आए कोविड संक्रमण के मामलों को छोड़कर चीन ने 39,506 नए स्थानीय मामले दर्ज किए गए है। जो लगातार चीन में बढ़ते जा रहे है। वहीं कई शहरों की सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए कई तरह के कोरोना नियम के इंतजाम किए जा रहे है। दो दिन में इतनी ज्यादा मामले सामने आने के बाद चीन सरकार ने लॉकडाउन के साथ यात्रा पाबंदियां भी लगा दिया है।