Advertisement

Rajnath Singh Rajori-Poonch Visit: सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में लेंगे जानकारी

Rajnath Singh Rajori-Poonch Visit

Rajnath Singh Rajori-Poonch Visit

Share
Advertisement

Rajnath Singh Rajori-Poonch Visit: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) आज(28 दिसंबर) को घाटी पहुंचेंगे। जहां पहुंच कर वे पुंछ में सैन्य वाहनों पर आतंकी हमले के मद्देनजर उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करेंगे। राजनाथ रजौरी-पुंछ (Rajori-Poonch) का दौरा कर तत्काल स्थिती का जायजा लेंगे। इसके साथ ही सेना की ऑपरेशनल तैयारियों के बारे में भी जानकारी लेंगे।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक रक्षा मंत्री 16वीं कोर मुख्यालय में सैन्य कमांडरों के साथ बैठक करेंगे। जिसमें वे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करेंगे। उन्हें क्षेत्र में तैनात सैन्य कमान के द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ किए जाने वाले कार्रवाई के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। साथ ही वह जवानों से मुलाकात करेंगे और उनका हौसला बढ़ाएंगे।

ये भी पढ़ें: इजराइल एम्बेसी धमाका केस, CCTV में 2 संदिग्ध दिखे, जांच में जुटी पुलिस

रक्षा मंत्री पूरे क्षेत्र में आतंकवाद विरोधी अभियानों पर खुफिया जानकारी एकत्र करेंगे। वह वहां के आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे। राजनाथ सिंह राजभवन में सुरक्षा समीक्षा बैठक भी करेंगे। रक्षा मंत्रालय की उच्च समिति भी यहां का दौरा करेगी।

कब हुआ था पुंछ हमला?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बृहस्पतिवार को दोपहर 3:45 बजे भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने बफलियाज इलाके में सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया था। हमले में पांच सैनिक बलिदान हो गए थे। दहशतगर्दों ने ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं थीं। दो जवानों के शव क्षत-विक्षत भी कर दिए गए थे।

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें