Advertisement

राजस्थान: बाड़मेर में वायु सेना का फाइटर MiG-21 क्रैश, हादसे में दो पायलट शहीद

MiG-21 Crash in Rajasthan
Share
Advertisement

राजस्थान: गुरुवार की रात राजस्थान में बड़ा (MiG-21 Crash in Rajasthan) हादसा हो गया। बाड़मेर में मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। इस मिग में सवार दोनों पायलट्स शहीद हो गये हैं। हादसा इतना भयानक था कि मिग का मलबा आधे किलोमीटर दूर तक बिखर गया था। यह क्रैश बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में हुआ है। हादसे से पहले MiG-21 भीमडा गांव के आसपास उड़ान भर रहा था। फिलहाल क्रैश की वजह पता नहीं चली है।

Advertisement

बाड़मेर में वायु सेना का फाइटर MiG-21 क्रैश

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राजस्थान के बाड़मेर के पास IAF के मिग-21 ट्रेनर (MiG-21 Crash in Rajasthan) विमान की दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले दो एयर वॉरियर के प्रति संवेदना व्यक्त की। भारतीय वायु सेना ने कहा कि दुर्घटना में मिग-21 ट्रेनर विमान के दोनों पायलटों की जान चली गई। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है। एयरफोर्स ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट भी किये हैं।

हादसे में दो पायलट शहीद

IAF ने बताया कि रात को 9 बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ। इसमें मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश (MiG-21 Crash in Rajasthan) हो गया। बताया गया कि विमान ने ट्रेनिंग के दौरान उड़ान भरी थी और हादसे में दोनों पायलट्स शहीद हो गये। एयरफोर्स ने बताया है कि मामले में जांच के आदेश दे दिये गए हैं।

बाड़मेर में सैन्य विमान हादसे का 9 साल में यह आठवां मामला

मिग-21 एयरक्राफ्ट क्रैश (MiG-21 Crash in Rajasthan) होने के कुछ वीडियो सामने आए हैं, जिसमें हादसे के बाद घटनास्थल पर विमान के मलबे में आग लगी हुई है। बॉडी पाट्‌र्स बिखरे पड़े हैं। पास ही एक मोबाइल भी टूटकर गिरा हुआ है। विमान जहां गिरा वहां 15 फीट के दायरे में बड़ा गड्‌ढा हो गया है। बाड़मेर में सैन्य विमान हादसे का 9 साल में यह आठवां मामला है। भीमड़ा गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर इशरा मौका तला गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *