कोलार में ‘जय भारत’ रैली को संबोधित करेंगे Rahul Gandhi, 2019 में यहीं मोदी सरनेम पर दिया था बयान

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) रविवार को दो दिवसीय दौरे पर कर्नाटक के कोलर जाएंगे। आपको बता दें कोलार वही जगह है, जहां राहुल गांधी ने मोदी सर नेम को लेकर बयां दिया था। यह 2019 के मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के मद्देनजर लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद राहुल का कर्नाटक का पहला दौरा है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुबह बेंगलुरु पहुंचेंगे और फिर एक हेलीकॉप्टर से कोलार जाएंगे। वह कोलार में कांग्रेस की ‘जय भारत’ रैली के तहत एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
‘जय भारत’ रैली को करेंगे सम्बोधित
कोलार में ‘सत्यमेव जयते’ नाम की रैली पहले पांच अप्रैल को होनी थी, जिसे बाद में चुनाव की तैयारी, उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया और अन्य कारणों से पहले नौ अप्रैल और फिर 16 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया था। इस कार्यक्रम का नाम बदलकर ‘जय भारत’ रैली कर दिया गया है। कोलार में भाषण के बाद कांग्रेस नेता दोपहर को हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु लौटेंगे। शाम को वह राज्य की राजधानी में सफाई कर्मियों और रेहड़ी-पटरी वालों से बातचीत करेंगे। इसके बाद, राहुल शहर में नवनिर्मित इंदिरा गांधी भवन कार्यालय और सभागार का उद्घाटन करेंगे, जिसमें 750 लोगों के बैठने की क्षमता है।
ये भी पढ़ें: Rahul Gandhi के खिलाफ वीर सावरकर के पोते ने किया मानहानि का केस