Advertisement

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर सदन में मचे बवाल के बाद कार्यवाही स्थगित, अगली बैठक कब होगी जानें

Share
Advertisement

दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव को लेकर आज सदन में जदमकर हंगामा मचा जिसके बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया है। हंगामा इस कदर हुआ कि पार्षदों में मारपीट भी हुई और कई पार्षद पीठासीन अधिकारी के आसन से नीचे गिर गए। ऐसे में पार्षदों का शपथ शुक्रवार को नहीं होगा। साथ ही मेयर के लिए वोटिंग भी शुक्रवार को नहीं होगी। बीजेपी (BJP) और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पार्षदों के हंगामे के बीच शुक्रवार को केवल चार नामित सदस्यों ने शपथ ग्रहण की, बाकी सदस्य सदन की अगली बैठक में शपथ लेंगे।

Advertisement

अब एमसीडी की अगली बैठक कब होगी इसका फैसला दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना के हाथों में है। शनिवार और रविवार को एमसीडी की छुट्टी होती है, सोमवार को फिर से सदन की बैठक करने का निर्णय हो सकता है। ऐसे में मेयर चुनाव की प्रक्रिया अप्रैल तक भी टाली जा सकती है। गौरतलब है कि दिल्ली नगर निगम के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार को होना था। इसके लिए सिविक सेंटर में मतदान प्रक्रिया सुबह 11 बजे शुरू होनी थी लेकिन, इससे पहले बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हंगामा और हाथापाई शुरू हो गई, जिसके चलते सदन स्थगित कर दी गई और सदन खाली करवा दिया गया।     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *