Uttarakhand Election: उत्तराखंड में प्रियंका गांधी ने घोषणापत्र किया जारी, कांग्रेस का 4 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा, पढें पूरी ख़बर

उत्तराखंड: कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर बुधवार को देहरादून (Dehradun) में एक चुनावी जनसभा व वर्चुअल रैली को संबोधित किया। उन्होंने चारधाम (बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री यमनोत्री) को नमन कर अपने संबोधन की शुरुआत की। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi in Uttarakhand) ने उत्तराखंड (Uttrakhand) के आगामी चुनावों के तहत पार्टी का घोषणापत्र (Manifesto) जारी कर दिया है।
उत्तराखंड में प्रियंका गांधी ने घोषणा पत्र किया जारी
देहरादून में (Priyanka Gandhi in Uttarakhand) वर्चुअल रैली में प्रियंका गांधी वाड्रा Priyanka Gandhi ने कहा हमने अपने घोषणापत्र में लिखा है कि गैस की कीमत 500 रुपये के पार नहीं होगी, 4 लाख रोजगार दिलवाए जाएंगे, पर्यटन पुलिस एक अलग फोर्स बनेगी जिसमें और रोजगार पैदा किए जाएंगे, 40% सरकारी रोजगार में महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस सरकार ने पैट्रोल-डीज़ल इतना मंहगा किया कि इनका इंजन ही हुआ ठप
आगे उन्होनें कहा (Priyanka Gandhi in Uttarakhand) सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ़्त यात्रा मिलेगी, आशा और आंगनवाड़ी बहनों का मानदेय डेढ़ गुना बढ़ाया जाएगा। इन्होंने डबल इंजन की सरकार का वादा किया लेकिन आज स्थिति ये बना दी है कि पेट्रोल-डीज़ल इतना महंगा है कि इनका ही इंजन ठप हो गया है। राजनीति में हिंसा और नफरत फैलाने वालों का एक ही मकसद होता है, कोई उनसे काम पर सवाल न पूछे। जबकि, हमारा उद्देश्य यह है कि लोगों से जुडे़ मसलों की बाधाएं दूर हों और उन्हें मौके मिलें।
यहां पढ़ें कांग्रेस के घोषणापत्र की बड़ी बातें…
- सरकारी नौकरियों में 40 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- कोरोना काल में त्रस्त परिवारों को सालाना 40000 रुपए की मदद की जाएगी।
- राज्य में लोकायुक्त व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
- पीजी छात्रों को 500000 रुपए तक के स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दी जाएंगी।
- अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में ब्लॉक कैडर व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
- स्वास्थ्य सेवाओं को गांव-गांव व घर-घर तक पहुंचाने के लिए नई तकनीक का प्रयोग किया जाएगा।
- सरकार बनने के पहले वर्ष 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी।
- पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा।
- राज्य में पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी।
- मेरे बुजुर्ग मेरे तीर्थ यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।
- जिलों में पर्यटन पुलिस की एक अलग फोर्स का गठन होगा।
- आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में डेढ़ गुना वृद्धि की जाएगी।
- चार लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।
- सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त यात्रा कर सकेंगी।
- पुलिस विभाग में भर्ती में 40 प्रतिशत महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
- 500 के पार नहीं जाएगा गैस सिलिंडर। अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार आई तो बाकी की भरपाई सब्सिडी के रूप में सरकार वहन करेगी।
- राज्य पुलिस कर्मियों को 46 सौ का ग्रेड पर दिया जाएगा।
- सरकारी नौकरियों पर लगी रोक को हटाया जाएगा वर्तमान में 57000 रिक्त पद हैं, जिनको पहले साल में भरा जाएगा।
- सभी वृद्धजनों को पेंशन दी जाएगी।
- कड़ा भू कानून बनाया जाएगा।