पंचतत्व में विलीन हुई प्रधानमंत्री मोदी की मां हीराबेन, नम आंखो से पीएम मोदी और उनके भाइयों ने हीरा बा को दी मुखाग्नि

पीएम मोदी की मां हीरा बा का निधन शुक्रवार सुबह 3.30 बजे हुआ 100 साल की उम्र में उन्होनें अपनी आखिरी सांस लेते हुए दुनिया को अलविदा कर दिया है। हीरा बा पंचतत्व में विलीन हो गईं। हीरा बा का अंतिम संस्कार गांधीनगर के एक श्मशान घाट में किया गया। पीएम मोदी और उनके भाइयों ने हीरा बा को मुखाग्नि दी। इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया। पीएम मोदी की मां के निधन के बाद तमाम नेता ट्विट करते हुए पूरे परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कर रहें हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का सौ वर्षों का संघर्षपूर्ण जीवन भारतीय आदर्शों का प्रतीक है। श्री मोदी ने ‘#मातृदेवोभव‘ की भावना और हीराबा के मूल्यों को अपने जीवन में ढाला। मैं पुण्यात्मा की शांति के लिए प्रार्थना करती हूं। परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं!
— President of India (@rashtrapatibhvn) December 30, 2022
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पीएम मोदी की मां हीरा बा के निधन पर दुख जताया उन्होंने ट्वीट कर कहा, पीएम की मां हीरा बा के देहांत की खबर बेहद दुखद है।
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्विट करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए लिखा कि पीएम नरेंद मोदी जी की माताजी, श्रीमती हीरा बा के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है। इस मुश्किल समय में, मैं उन्हें और उनके परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं और प्यार व्यक्त करता हूं।
भले ही पीएम मोदी के लिए आज का दिन काफी मुश्किल है लेकिन इसके बावजूद भी आज भी अपने कर्म से पीछे नहीं हटेंगे भले ही उन्होनें अपने आज के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया हो लेकिन अब वो सभी कार्यक्रमों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अब इनमें जुड़ेगे।