Advertisement

PM मोदी के ‘मन की बात’, बोले- आज बापू की शिक्षा को याद करने का दिन

मन की बात
Share
Advertisement

नई दिल्ली: साल 2022 का पहला मन की बात (Mann ki Baat) कार्यक्रम को पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे है। मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narender Modi) ने कहा आज हमारे पूज्य बापू की पुण्यति​​थि (74th death anniversary Gandhiji) है, 30 जनवरी का ये दिन हमें बापू की शिक्षाओं की याद दिलाता है। अभी कुछ दिन पहले हमने गणतंत्र दिवस भी मनाया, दिल्ली में राजपथ पर हमने देश के शौर्य और सामर्थ्य की जो झांकी देखी उसने सबको गर्व और उत्साह से भर दिया है।

Advertisement

इंडिया गेट पर नेताजी की ​​डिजिटल प्रतिमा स्थापित की गई

PM ने इस दौरान कहा इंडिया गेट पर नेताजी की ​​डिजिटल प्रतिमा स्थापित की गई है, इसका देश ने जिस प्रकार से स्वागत किया, हर देशवासी ने जिस प्रकार की भावनाएं प्रकट कीं उसे हम कभी भूल नहीं सकते हैं। आज़ादी के अमृत महोत्सव में देश इन प्रयासों के जरिए अपने राष्ट्रीय प्रतीकों को पुन: प्रतिष्ठित कर रहा है।

अमर जवान ज्योति और पास में ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्जवलित ज्योति को एक किया गया

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप अमर जवान ज्योति और पास में ही राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर प्रज्जवलित ज्योति को एक किया गया। इस भावुक अवसर पर कितने ही देशवासियों और शहीद परिवारों की आंखों में आंसू थे।

देश में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए

PM ने कहा अमृत महोत्सव के आयोजनों के बीच देश में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार दिए गए। इनमें से एक है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार। ये पुरस्कार उन बच्चों को मिले जिन्होंने छोटी सी उम्र में साहसिक और प्रेरणादायी काम किए हैं। हमें अपने घरों में इन बच्चों के बारे में बताना चाहिए।

देश में अभी पद्म सम्मान की घोषणा हुई

उन्होनें कहा देश में अभी पद्म सम्मान की घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वालों में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के अनसंग हीरोज हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं। पद्म सम्मान पाने वाले एक और व्यक्ति हैं, श्रीमान अमाई महालिंगा नाइक। ये एक किसान है और कर्नाटक के रहने वाले हैं। उन्हें कुछ लोग Tunnel Man भी कहते हैं। इन्होंने खेती में ऐसे-ऐसे innovation किए हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए।

Read Also:- महात्मा गांधी की 74वीं पुण्यतिथि आज, PM मोदी समेत राष्ट्रपति ने दी बापू को श्रद्धांजलि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *