Advertisement

यूक्रेन संकट पर PM मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, भारतीयों की वापसी के लिए सरकार भेजेगी ये 4 मंत्री

PM Modi Meeting
Share
Advertisement

नई दिल्ली: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार हमला (Russia Ukraine War) जारी है। इसी बीच भारत सरकार ने यूक्रेन से भारतीयों को निकालने वाला मिशन तेज कर रही है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Meeting) ने उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में तय हुआ है कि सरकार अपने 4 मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजेगी, जहां से भारतीयों को निकाला जा रहा है। इसी के तहत एयर इंडिया की पांच फ्लाइटों ने भारतीयों की वतन वापसी कराई है।

Advertisement

PM मोदी (PM Modi Meeting) ने यूक्रेन संकट पर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह निकासी मिशन के समन्वय और छात्रों की मदद करने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों की यात्रा करेंगे।

यूक्रेन में फंसे अब तक 1396 भारतीयों की वतन वापसी

आपको बता दें कि यूक्रेन में फंसे 249 छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की 5वीं फ्लाइट दिल्ली पहुंची है। रोमानिया के बुखारेस्ट से आई एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI 1942 ने सोमवार तड़के 6 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आईजीआई) एयरपोर्ट पर उतरा। ऑपरेशन गंगा के तहत अबतक 1396 भारतीयों की वतन वापसी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें