Advertisement

Pakistan vs England: 17 साल बाद मैच खेलने पाकिस्तान पहुंची इंग्लैंड की टीम, एक दिसंबर से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज

Share
Advertisement

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 1 दिसंबर से खेली जाने वाली है। वहीं इसके लिए ब्रिटिश टीम पाकिस्तान पहुंच गई है। ये टेस्ट सीरीज कई मायनों में खास होने वाला है। बता दें इसकी मुख्य वजह ये भी है की करीब 17 साल बाद इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान की धरती पर कोई भी मैच खेलने पहुंची है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि पाकिस्तान की धरती पर आए दिन आतंकी साजिशों को अंजाम दिया जाता है। जिससे हर देश की क्रिकेट टीमों को उनकी सुरक्षा कि चिंता बनी रहती है। इसलिए वहां पर काफी समय बाद इंग्लैंड की टीम कोई मैच खेलने पहुंची है।

Advertisement

17 साल बाद मैच खेलने को तैयार इंग्लैंड

वहीं पाकिस्तान दौरे पर मेहमान टीम का यह दूसरा चरण है। साथ ही पहले चरण के अंतर्गत दोनों टीमों के बीच सात मैचों की टी20 सीरीज खेली गई थी। अब दूसरे चरण के तहत तीन मैचों की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके साथ ही सीरीज का पहला मुकाबला एक दिसंबर से पांच दिसंबर के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा। वहीं सीरीज का दूसरा मुकाबला नौ दिसंबर से 13 दिसंबर के बीच मुल्तान एवं तीसरा मुकाबला 17 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच कराची में संपन्न होगा।

टेस्ट शेड्यूल:

1-5 दिसंबर – पहला टेस्ट, रावलपिंडी

9-13 दिसंबर – दूसरा टेस्ट, मुल्तान

17-21 दिसंबर – तीसरा टेस्ट, कराची

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *