नीतीश कुमार ने 8वीं बार बिहार के CM पद की ली शपथ

Breaking News: बिहार में सियासी उठापटक के बीच नीतीश कुमार ने 8वीं बार CM पद की शपथ ली. वहीं तेजस्वी यादव ने भी डीप्टी सीएम पद की शपथ ली. बता दें कि नीतीश कुमार ने बीते दिन NDA के साथ गठबंधन का साथ छोड़ा था.
बिहार में सियासी उठापटक के बीच राजभवन से विपक्षी खेमें को नई सरकार बनाने का मौका मिल गया है। बता दें अब ये खबर सामने आ रही है कि कल नीतीश कुमार फिर एक बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे है। इसी के साथ फिर से बिहार के उपमुख्यमंत्री के रुप में तेजस्वी यादव भी राजभवन में शपथ लेने जा रहे है। हालांकि इस पूरे मामले में एक और दिलचस्प मोड़ सामने आया है।
164 विधायकों के समर्थन का दावा
राज्यपाल से मिलने के बाद मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा है कि हमारे पास 164 विधायकों का समर्थन है। नीतीश कुमार ने कुल सात पार्टियां के साथ महागठबंधन वाली सरकार बनाने का ऐलान किया है। हालांकि हर कोई साथ मिलकर जनता की सेवा भी करने वाले हैं।