Advertisement

कोलकाता समेत झारखंड के कुछ इलाकों में दिखा आसमान में रहस्यमयी प्रकाश

Share
Advertisement

गुरूवार की शाम चंद मिनटों के लिए पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता उसके आसपास के कुछ शहरों, झारखंड के कुछ इलाकों और ओडिशा के कुछ जिलों में आसमान में एक बहुत ही रोशनी वाला चमकदार प्रकाश का एक स्रोत दिखाई दिया ।

Advertisement

 इस चीज के दिखने से सभी लोग चौंक गए कि आखिर ये रहस्यमयी चीज क्या थी? लोग सोच रहे है कि  क्या इसका एलियंस से कोई कनेक्शन था या फिर यह किसी खगोलीय घटना की वजह से नजर आ रहा था । कईयों का ये भी कहना है कि क्या ये अग्नि-5 मिसाइल के परीक्षण की वजह से हुआ?

झारखंड के धनबाद जैसे शहरों से भी यह रहस्यमयी रोशनी देखे जाने के दावे किए जा रहे हैं। पूछा जा रहा है कि आखिर आसमान में इतनी चमकदार चीज क्या थी, जो दो से पांच मिनट तक लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती रही। लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि क्या ये किसी उल्का पिंड की रोशनी थी या कोई सैटेलाइट गुजर रहा था या फिर किसी मिसाइल का प्रकाश था। अभी तक इस प्रकाश के स्रोत के बारे में कुछ खास पता नहीं चला है।

आपको बता दे कि ये प्रकाश स्पॉटलाइट की तरह बढ़ता जा रहा था। संयोग से यह घटना परमाणु क्षमता संपन्न अग्नि-5 ब्लास्टिक मिसाइल के नाइट ट्रायल वाले दिन ही घटी है, जो गुरुवार को ही किया गया है। यह गुरुवार को ही शाम 5.30 बजे ओडिशा स्थित एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लॉन्च की गई है।

कई लोगों का मानना है कि ये उसका प्रकाश भी हो सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें