Advertisement

सर्दियों में जरूर पिएं गाजर का जूस, दिन भर रहेंगे एनर्जेटिक, जानें आसान विधि

Share
Advertisement

गाजर सर्दियों में मिलने वाली एक ऐसी सब्जी जिसे लगभग सभी पसंद करते है । गाजर जितना फायदा सब्जी या सलाद के रूप में करती है । उससे कहीं ज्यादा गाजर का जूस फायदेमंद होता है ।

Advertisement

इसका जूस कई बीमारियों से लड़ने में मदद करता है । गाजर का जूस दिनभर आपको एनर्जेटिक रखेगा । गाजर में डाइजेशन पावर बेहतर करने के साथ ही स्किन, दिल, आंखों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है । आज हम आपको बताएंगे कि गाजर का जूस बनाने का आसान तरीका क्या हैं, जिसकी मदद से आप सिर्फ 5 मिनट में स्वादिष्ट और पौष्टिकता से भरा गाजर का जूस तैयार कर सकते हैं ।

गाजर का जूस बनाने के लिए सामग्री

गाजर – 5-6 अदरक कद्दूकस – 1 टी स्पून काली मिर्च पाउडर – 1 चुटकी काला नमक – स्वादानुसार पुदीना पत्तियां – 10-15 नींबू का रस – 1 टी स्पून सादा नमक –  स्वादानुसार ।

बनाने की विधि

गाजर का जूस बनाने के लिए सबसे पहले गाजर को लें और छिलनी की मदद से गाजर के छिलके उतार लें । इसके बाद साफ पानी में गाजर डालकर उन्हें धो लें । अब एक सूती साफ कपड़े से गाजर को पोछें और उन्हें टुकड़ों में काट लें । अब एक मिक्सर जूसर में गाजर के कटे हुए टुकड़े डाल दें । इसके बाद जूसर में पुदीना पत्ते, कटा अदरक डालकर उससे जूस निकाल लें ।

अब एक गिलास में तैयार किए गए जूस को डालें और इसमें एक चुटकी काली मिर्च पाउडर, एक चुटकी काला नमक और स्वादानुसार सादा नमक डालकर चम्मच की मदद से घोल दें । इसके बाद गाजर के जूस में नींबू का रस भी डालकर ऊपर से पुदीना पत्तियों से गार्निश कर दें । स्वाद के साथ पौष्टिकता से भरा गाजर का जूस बनकर तैयार हो चुका है । आप अगर ठंडा गाजर का जूस पीना चाहते हैं तो इसमें 2-3 आइस क्यूब्स भी डाल सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *