Advertisement

मुरादाबाद में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम योगी, बोले- विपक्ष को विकास से मतलब ही नहीं, उसके लिए विकास का मतलब अपना विकास

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि मुरादाबाद को 2 ऑक्सीजन प्लांट चालू स्थिति में प्राप्त हो रहे हैं। भाजपा का कोई ऐसा विधायक नहीं है जिसने अपने विधानसभा क्षेत्र में 1500-2000 करोड़ रुपये के कार्य न कराए हो।

Advertisement

CM ने मुरादाबाद में विभिन्न योजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

यूपी सीएम बोले कि विपक्ष के विधायकों को विकास से कोई मतलब नहीं है। उनके लिए विकास सैफई खानदान का विकास होता है। 2017 के पहले सरकार अपने स्वार्थ के लिए कार्य करती थी। 30,000 बेटियां उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हो चुकी हैं। प्रदेश में 42 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध करवाया गया। नौकरियों में भर्ती होती थी, तो एक परिवार वसूली के लिए निकल जाता था। आज कोई नौकरी के नाम पर वसूली नहीं कर सकता और अगर वसूली करेगा तो यूपी की जेलें उसका इंतजार करती हैं।

आपने साढ़े चार वर्षों के बाद प्रदेश की बदलती हुई तस्वीर और तकदीर को देखा: CM

उन्होनें कहा कि 2017 से पहले की सरकार अपने स्वार्थ और खानदान के लिए काम करती थी। उस सरकार के लिए सैफई ही सब कुछ था। उससे बाहर की सोच नहीं थी। आपने साढ़े चार वर्षों के बाद प्रदेश की बदलती हुई तस्वीर और तकदीर को देखा। हर निराश्रित महिला को पेंशन, हर अनाथ बच्चे का सहयोग और हर असहाय बुजुर्ग को पेंशन व सुविधाएं देने का काम कर रही है भाजपा सरकार। 2017 के पहले चार जिलों में बिजली मिलती थी, बाकी के जिले अंधेरे में रहते थे। हमने सरकार बनने के बाद से ही तय कर लिया कि गांव हो या शहर सबको सामान रुप से बिजली मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *