Advertisement

कैसे CM की कुर्सी तक पहुंचे Mohan Yadav ?.. आप जानते हैं RSS के करीबी के प्रदेश का मुखिया बनने की ये Inside Story ?

Share
Advertisement

Mohan Yadav: करीब 7 दिनों बाद मध्य प्रदेश के लोगों के लिए वो घड़ी आ गई है जिसका उन्हें इंतजार था. मध्य प्रदेश को मोहन यादव के रूप में नया सीएम मिल गया. 3 दिसंबर को आए रिजल्ट के बाद से सीएम कौन होगा इस सस्पेंस से आखिरकार पर्दा उठ ही गया. प्रदेश की राजधानी भोपाल में विधायक दल की बैठक के बाद जो नाम सामने आया. इसकी उम्मीद शायद ही किसी को रही होगी.. क्योंकि ये नाम ही कुछ ऐसा था जिसे सुन सभी लोग चौक गए.

Advertisement

Mohan Yadav होंगे मध्यप्रदेश के सीएम

विधायक दल की बैठक में उज्जैन दक्षिण से विधायक डॉ. मोहन यादव को सीएम पद के लिए प्रस्तावित किया गया. जिसपर सभी विधायकों ने मुहर लगा दी. ड़ॉ. मोहन यादव ने इसके लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व और मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया है.

शिव का ‘राज’ खत्म.. अब MP में होगा ‘मोहन’ राज

कई दिनों से पूर्व सीएम शिवराज से लेकर, प्रह्लाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र तोमर, रिति पाठक, वीडी शर्मा जैसे नाम सीएम की रेस में शामिल थे. कई बार तो बात यहां पर आकर अटकी कि शायद 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज को ही एक बार फिर से प्रदेश का जिम्मा सौंपा जाए. हालांकि शिवराज अपनी ओर से ये साफ कर चुके थे कि उन्हें अब मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई लालसा नहीं है. जो आलाकमान को फैसला होगा. वो ही अंतिम और अटल होगा.

विधायक दल की बैठक में मोहन के नाम पर मुहर

हैरानी की बात तो ये है कि सोमवार को हुई विधायक दल की बैठक में खुद शिवराज सिंह चौहान ने ही नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव रखा.

Mohan Yadav CM: उज्जैन के ‘महाकाल’ को मिलेगा ‘मोहन’ का साथ

अब बात सरप्राइज देने वाले नाम की कर लेते हैं. मोहन यादव ने छात्र जीवन से ही राजनीति की शुरूआत कर डाली थी..लेकिन डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद तक पहुंचने के लिए 41 साल का समय लग गया. मोहन यादव को कट्टर संघी माना जाता है. वो कई सालों से RSS से जुड़े हैं.. उन्होंने माधव विज्ञान महाविद्यालय से राजनीति की शुरूआत की थी और वे छात्र संघ के कई महत्वपूर्ण पदों पर काबिज रह चुके हैं. उन्होंने साल 1984 में एवीबीपी के उज्जैन के नगर मंत्री पद की जिम्मेवारी भी संभाली. अक्सर अपने बयानों के चलते डॉ. मोहन यादव चर्चा में रहते हैं. मोहन यादव ओबीसी समाज से आते हैं. पिछली सरकार में वे उच्च शिक्षा मंत्री रह चुके हैं. लेकिन इस बार उन्हें पूरे सरकार संभालने की जिम्मेदारी मिली है.

ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh में BJP ने दिया सरप्राइज़, Shivraj Singh की विदाई, Mohan Yadav होंगे नए सीएम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *