Advertisement

Manipur: CM एन बीरेन सिंह के काफिले पर उग्रवादियों ने किया हमला, एक जवान घायल

Manipur: CM एन बीरेन सिंह के काफिले पर उग्रवादियों ने किया हमला, एक जवान घायल

Share
Advertisement

Manipur: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर सोमवार को कांगपोकपी जिले में उग्रवादियों ने हमला कर दिया। हमला जेड कैटेगरी सुरक्षा के सुरक्षा कर्मियों पर किया गया था. जिसमें एक जवान के घायल होने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि सीएम बीरेन सिंह का काफिला हिंसा प्रभावित जिरीबाम जिले की ओर जा रहा था.

Advertisement

एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को जानकारी दी कि मुख्यमंत्री बीरेन सिंह अब तक दिल्ली से इंफाल नहीं पहुंचे हैं, जिले में स्थिति का जायजा लेने के लिए जिरीबाम जाने की योजना बना रहे थे.” शनिवार को संदिग्ध उग्रवादियों ने जिरीबाम में दो पुलिस चौकियों, एक वन बीट कार्यालय और करीब 70 घरों को आग में आग लगा दी.

Manipur: घायल सुरक्षाबलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बता दें कि उग्रवादी हमले में घायल हुए सुरक्षाबलों को इम्फाल के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मणिपुर पुलिस की सुरक्षा टीम सीएम एन बीरेन सिंह के दौरे से पहले जिरीबाम गई थी.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, हाल ही में जिरीबाम इलाके में हुई हिंसा के बाद सोमवार को करीब 600 लोग अब असम के कछार जिले में शरण ले रहे हैं. वहीं कछार जिले की पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. मणिपुर पुलिस के मुताबिक, जिरीबाम में एक व्यक्ति की हत्या के बाद अज्ञात बदमाशों ने जिरीबाम जिले में मीतेई और कुकी दोनों समुदायों के कई घरों को जला दिया.

ये भी पढ़ें- ECI: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का किया एलान, 10 जुलाई को होगा मतदान

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *