Advertisement

मामा मस्त जनता त्रस्त, BJP के राज में ग्वालियर-चंबल के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल से सामने आई शर्मनाक तस्वीर

Share
Advertisement

सरकार सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की भले ही कितनी भी तारीफ करें, लेकिन धरातल पर हालात एकदम जुदा हैं। ताजा मामला ग्वालियर से निकलकर सामने आया है, जहां पैरों से चलने से लाचार एक बुजुर्ग को जब स्ट्रेचर नहीं मिली तो बहू को मजबूरी में चादर का स्ट्रेचर बनाकर काफी दूर तक अपने ससुर को उसी चादर के सहारे खींच कर ले जाना पड़ा। यह पूरा मामला शुक्रवार का बताया जा रहा है।

Advertisement

दरअसल, ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में अपने ससुर का इलाज कराने पहुंची बहू को जब स्ट्रेचर नहीं मिला, तो उसे ससुर को चादर पर बैठाकर खींचते हुए ले जाना पड़ा। इसका वीडियो सामने आया है। जिसमें पसीने से तरबतर बहू ससुर को हॉस्पिटल कैम्पस से जांच के लिए दूसरी मंजिल पर ले जाती दिख रही है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में संबंधित डॉक्टर और नर्स को नोटिस जारी किया है।

JAH सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। ये 397 करोड़ की लागत से बना है। 1 हजार बिस्तर का अस्पताल है। दावा था कि इस हॉस्पिटल के पूरी तरह शुरू होने पर ग्वालियर और आसपास के शहरों के मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। JAH के अधीक्षक आरकेएस धाकड़ का कहना है कि अस्पताल के हर वार्ड में करीब 4 स्ट्रेचर रहते हैं। बड़ा वार्ड होने पर यह स्ट्रेचर 6 से 8 होते हैं। यहां कुल 1 हजार से ज्यादा स्ट्रेचर हैं। इस दावे की पड़ताल की तो वार्ड में स्ट्रेचर नहीं थे। लोग परेशान हो रहे थे।

आपको बता दें कि महिला भिंड की रहने वाली है। उसके ससुर श्रीकिशन ओझा (65) साइकिल से गिर गए थे। उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया है। इस पर एक डॉक्टर ने प्लास्टर चढ़ा दिया। महिला उनको JAH के ऑर्थोपेडिक डिपार्टमेंट में दिखाने पहुंची थी। यहां डॉक्टर ने जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा में भर्ती कराने के लिए कहा। जब महिला ने स्ट्रेचर की तलाश की, तो नहीं मिला। एक-दो स्ट्रेचर थे भी, लेकिन इनमें पहिए नहीं थे। ऐसे में महिला ने चादर को जमीन पर फैला दिया। उस पर ससुर को बैठाकर चादर खींचते हुए C-ब्लॉक के बाहर तक लेकर आई। यहां किराए से ऑटो कर वह ससुर को JAH के ट्रॉमा लेकर पहुंची।

सीएम शिवराज के राज में सारी जनसुविधा मंच के भाषण तक ही सीमित रहती है। जैसे ही सीएम के भाषण खत्म होते है मान लो सारी सुविधा वहीं खत्म हो जाती है। हर रोज नई-नई तस्वीरें सामने आती हैं जिनमें मरीजों को अस्पतालों में सुविधा नहीं मिल पाती है। शिवराज के काम काज आम जनता को मिले ही नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें