कर्नाटक हिजाब विवाद पर राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- कुछ लोग कर रहे हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश

नई दिल्ली: कर्नाटक हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Row) पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि वोटों का ध्रुवीकरण करने के लिए जानबूझकर ये किया गया है, कुछ लोग हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कर्नाटक हमेशा एकजुट होकर रहा है। इसके पीछे राजनीतिक पार्टियां काम कर रही हैं।
कुछ लोग कर रहे हिन्दू-मुस्लिम को लड़ाने की कोशिश
आपको बता दें कि कर्नाटक में हिजाब (Karnataka Hijab Row) का मामला गरमा गया है। स्कूली और शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने के मामले की एंट्री अब संसद में भी हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ आरोप है कि एक शैक्षिणक संस्था में विरोध के स्वरूप में तिरंगे की जगह भगवा लहरा दिया गया। इसी को लेकर कई वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहे है।
वहीं इस मामले को लेकर कर्नाटक में विपक्षी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार का बयान भी सामने आया। उन्होंने सरकार को एक हफ्ते तक शैक्षिणक संस्थान बंद रखने का सुझाव दिया है। दरअसल, जनवरी के महीने में इस विवाद की शुरूआत हुई। जहां एक प्राइवेट कॉलेज में कुछ छात्राओं ने हिजाब पहनकर प्रवेश करने की कोशिश की। जबकि उस समय कॉलेज प्रशासन ने परिसर में हिजाब को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने के आदेश दिए थे।