Advertisement

लखीमपुर खीरी कांड: आखिरकार 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष सलाखों के पीछे, इन 32 सवालों के जवाब में फंसा मंत्री का बेटा!

Share
Advertisement

यूपी:  आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी पर लखीमपुर खीरी मामले में पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष DIG उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि वे(आशीष मिश्रा) सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। लखीमपुर खीरी कांड में नामजद अभियुक्त केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा को आखिरकार 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शनिवार रात 10:50 बजे गिरफ्तार कर ही लिया गया।

Advertisement

आखिरकार 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष सलाखों के पीछे

इस बारे में सरकार द्वारा बनाई गई विशेष पर्यवेक्षण समिति के डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के कार्यालय के बाहर आकर गिरफ्तारी की पुष्टि की। इससे पहले शनिवार की सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू क्राइम ब्रांच के कार्यालय के सामने अचानक हाजिर हो गए। इसके बाद ही उनसे लगातार 12 घंटे पूछताछ हुई।

इन 32 सवालों के जवाब में फंसा मंत्री का बेटा!

लखीमपुर खीरी कांड को लेकर आशीष मिश्रा से पूछताछ कई राउंड तक चली। पहले अन्य अधिकारियों ने आशीष मिश्रा से सवाल पूछे और उसके बाद डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने खुद कमान संभाली। डीआईजी और पुलिस जांच कमेटी ने आशीष मिश्रा से हर वह सवाल पूछा, जिसका जवाब पुलिस तलाश रही थी। लेकिन कई सवाल ऐसे थे जिससे पुलिस संतुष्ट नहीं हो पाई औऱ 12 घंटे की पूछताछ के बाद आशीष अपने ही जवाब में फंसते नजर आए।

जानकारी के मुताबिक बंद कमरे के अंदर आशीष मिश्रा से करीब 32 सवाल पूछे गए। जिससे पूछताछ में आशीष मिश्रा इस बात का सबूत बार-बार दे रहे थे कि वह घटनास्थल पर थे ही नहीं। उन्होंने इस बात को साबित करने के लिए कई वीडियो और शपथ पत्र प्रस्तुत किए। इसके बाद पुलिस के सवालों का चक्रव्यूह बढ़ता गया। जवाब में आशीष मिश्रा ने खुद को घटनास्थल पर मौजूद ना होने की बात कही। बावजूद  डीआईजी ने आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की घोषणा की।

अब इस मामले पर सोमवार को होगी सुनवाई

तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर सोमवार तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। अब इस मामले पर सोमवार को सुनवाई होगी। करीब 11 बजे: देर रात आशीष की क्राइम ब्रांच कार्यालय में ही एसडीएम की उपस्थिति में मेडिकल जांच कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *