Advertisement

Kejriwal in Gujarat: ‘बीजेपी और कांग्रेस का चल रहा ‘ILU-ILU’, गुजरात में अरविन्द केजरीवाल ने यूं साधा निशाना

Arvind kejriwal in Gujarat
Share
Advertisement

Kejriwal in Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal in Gujarat) राज्‍य में दौरे कर रहे हैं। इसी कड़ी में वह आज यानि रविवार को बोडेली पहुंचे। वहां उन्‍होंने अपने संबोधन में मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई ऐलान किये। केजरीवाल ने ऐलान किया की राज्‍य के हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे। जब तक रोजगार नहीं मिलेगा तब तक हर महीने 3,000 रुपए महंगाई भत्‍ता देंगे।

Advertisement

बीजेपी-कांग्रेस का चल रहा इलू-इलू

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा, “अभी जैसा लट्ठा कांड हुआ जिसमें कई लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए। मैं दिल्ली का सीएम होते हुए भी उनसे मिलने गया, लेकिन गुजरात के सीएम उनसे मिलने नहीं गए। लोगों को काफी बुरा लगा। अगर राज्य में इतना बड़ा कांड हो गया तो सीएम को जाकर पीड़ितों से मिलना चाहिए लेकिन उनमें अहंकार आ गया है। बीजेपी और कांग्रेस के अंदर ‘ILU-ILU’ का रिश्ता चल रहा था अब वो खत्म हो गया।”

केजरीवाल ने आदिवासियों से किए ये 6 बड़े वादे

1.5th Schedule, PESA कानून लागू, TAC Chairman आदिवासी होगा

2. हर आदिवासी इलाके में School

3. आदिवासी इलाकों में  मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल

4. जाति प्रमाणपत्र लेना करेंगे आसान

5. बेघर आदिवासी को घर

6. हर आदिवासी इलाको में सड़क

अरविंद केजरीवाल ने गुजरात (Arvind kejriwal in Gujarat) की जनता से जो चुनावी वायदे किए उनकी बात करें तो उन्होंने कहा कि हम गुजरात के लोगों के एक सीमा तक मुफ्त बिजली देंगे। पिछला सारा बिजली का बिल माफ कर देंगे। हर बेरोजगार को नौकरी लगने तक तीन हजार रुपये दिये जाएंगे। महिलाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हम दिल्ली जैसे हर आदिवासी इलाके में अच्छे स्कूल खोलेंगे। साथ ही हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे, जिससे समाज के पिछड़े लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। आदिवासियों के लिए संविधान के 5वें प्रावधान को लागू करेंगे और इसका सख्ती से पालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *