Advertisement

कांवड़ यात्रा : गृह मंत्रालय का राज्यों की सरकारों को सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश

Share
Advertisement

नई दिल्ली: कावड़ यात्रा को लेकर गृह मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाजरी इंटेलिजेंस ब्यूरो की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर जारी हुई है. सूत्रों के मुताबिक कावड़ यात्रा के दौरान कट्टरपंथियों से खतरे का अंदेशा है. इसमें राज्य सरकारों से कहा गया है कि कावड़ यात्रा को लेकर किसी भी तरह के खतरे से निपटने के लिए ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल तैनात किए जाए. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों को कावड़ यात्रा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दिए हैं. रेलवे बोर्ड को भी ट्रेनों में खतरे को देखते हुए सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

आपको बता दें कि 15 जुलाई से श्रावण माह शुरू होते ही देशभर में शिव भक्तों की कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. अलग-अलग राज्यों में कांवड़ यात्रा मार्ग पर कई सुविधाओं के साथ सुरक्षा इंतजाम भी पुख्ता किए गए हैं. इंटेलिजेंस ब्यूरो से मिले इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय ने कट्टरपंथी तत्वों से खतरे की आशंका जताते हुए राज्य सरकारों को कांवड़ियों की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए हैं. श्रावण माह में भक्त पवित्र नदियों का जल कंधे पर रखे कांवड़ में लेकर भगवान शिव के विभिन्न मंदिरों तक पहुंचते हैं और उनका जलाभिषेक करते हैं।

दो साल के अंतराल के बाद हो रही कांवड़ यात्रा
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के कारण 2 साल के अंतराल के बाद कांवड़ यात्रा हो रही है. अधिकारियों का अनुमान है कि करीब 1 पखवाड़े तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान कम से कम 4 करोड़ कांवड़िए सिर्फ हरिद्वार और ऋषिकेश में पवित्र नदी का जल लेने पहुंचेंगे. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के कांवड़िए हरिद्वार और ऋषिकेश जाते हैं. इसके अलावा झारखंड के देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है, जहां श्रावण माह में भगवान शिव को जल चढ़ाने की परम्परा है. यहां करोड़ों की संख्या में शिवभक्त पहुंचते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *