Advertisement

श्रावस्ती में जेपी नड्डा, बोले- मोदी सरकार में 11 करोड़ शौचालय बनाकर महिलाओं को सम्मान देने का हुआ काम

JP Nadda
Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष (JP Nadda) ने श्रावस्ती (Shravasti) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैं भाजपा की बात करता हूं तो दावे के साथ कह सकता हूं कि ये अकेली पार्टी है जो छाती ठोककर अपने रिपोर्ट कार्ड के साथ जनता के सामने आती है। क्या कभी आपने सपा या कांग्रेस को ये कहते हुए सुना कि मैंने ये काम किया और वो काम किया। वो इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि वो आपके लिए नहीं बल्कि सिर्फ अपने परिवार के लिए बनें हैं, विकास होगा तो सिर्फ उनके परिवार का होगा।

Advertisement

एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट भी उत्तर प्रदेश के जेवर में ही बन रहा

श्रावस्ती (Shravasti) में जेपी नड्डा (JP Nadda) बोले हमारी पार्टी विचारों की पार्टी है। 2019 में सपा और बसपा का गठबंधन होने के बावजूद आपने मोदी जी को एकतरफा वोट दिया। जिसका नतीजा ये निकला कि हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटा दिया। भारत के 156 कानून जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होते थे,वहां एससी को आरक्षण नहीं मिलता था, महिलाओं को संपति में अधिकार नहीं मिलता था, वहां भृष्टाचार उन्मूलन का कानून लागू नहीं होता था। लेकिन आपकी ताकत और मोदी जी की इच्छाशक्ति से जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को धराशायी कर दिया गया।

सपा सरकार के समय कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई

आगे नड्डा ने कहा आपने कमल के निशान पर वोट दी और अब मोदी जी के नेतृत्व में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। सपा सरकार के समय कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थी। लेकिन आजकल अखिलेश जी मंदिर जाकर घण्टी बजा रहे हैं। अब मैं उनसे कहता हूं कि जितनी घन्टी बजानी है बजा लो, अब पछताए क्या होत है, जब चिड़िया चुग गई खेत। आप जब वोट देते हो, तो सिर्फ व्यक्ति को विधायक नहीं बनाते हो, बल्कि इनके माध्यम से उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर बदलनी है। इसलिए मैं आपसे वोट मांगने आया हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें