कुशीनगर में जेपी नड्डा, बोले- अखिलेश जी मंदिर में जितनी घंटी बजानी है बजाओ, अब 10 तारीख को आपकी घंटी बजेगी

कुशीनगर/रामकोला: BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने कुशीनगर (KushiNagar) के रामकोला (Ramkola) से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें कहा कि इस बार के बजट में एक साल के अंदर 60 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। एक साल में 25 हजार किमी सड़क बनेगी जिस पर 20 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। 3.80 करोड़ घरों में नल से स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा जिसमें 60 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश भर में 2.63 करोड़ मकान बनें हैं। इनमें से लगभग 35 लाख मकान यहां उत्तर प्रदेश में बनें हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश भर में 2.63 करोड़ मकान बनें
विपक्ष पर हमला बोलते हुए जेपी नड्डा (JP Nadda)ने कहा सपा सरकार ने रामभक्तों पर गोली चलाई थी। आज कल अखिलेश जी मंदिर जा रहे हैं, घंटी बजा रहे हैं। अरे अखिलेश जी, अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत। अब आपको जितनी घंटी बजानी है बजाओ, अब 10 तारीख को आपकी घंटी बजेगी। किसी को सिर्फ विधायक बनाना हमारा लक्ष्य नहीं है। हमारा उद्देश्य बड़ा है। वो उद्देश्य है कि अगर आप यहां से हमारे प्रत्याशी को चुनाव जिताएंगे, तो इनका चुनाव जीतने का मतलब होगा कि आप योगी जी के हाथ मजबूत करेंगे और मोदी जी के काम पर मुहर लगाएंगे।
अरे अखिलेश जी, अब पछताए होत क्या, जब चिड़िया चुग गई खेत: JP Nadda
कुशीनगर के रामकोला में जेपी नड्डा (JP Nadda) बोले सपा और बसपा ने मिलकर उत्तर प्रदेश की 29 चीनी मिलों को बंद किया। 11 चीनी मिलों को कौड़ियों के भाव बेच दिया। योगी जी की सरकार ने गन्ने का रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये का भुगतान किसानों को किया है। साथ ही अखिलेश सरकार के 11,000 करोड़ रुपये के बकाए का भी भुगतान किया है। भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश में नई चीनी मिले शुरू की हैं। हमने तय किया है कि देवबंद , मेरठ, रामपुर, आजमगढ़, कानपुर और बहराइच में एंटी टेररिस्ट कमांडो सेंटर बनाएंगे। यानी यूपी में अब कोई दंगाई नहीं रहेगा और रहेगा तो वो कानून के हवाले रहेगा।
Read Also:- बलिया में अखिलेश ने झोंकी ताकत, बोले- इस बार जनता निकालेगी भाजपा का धुआँ