भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जालंधर सांसद संतोख सिंह का हार्ट अटैक से हुआ निधन

भारत जोड़ो यात्रा से एक बुरी खबर सामने आई है । भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों पंजाब में चल रही है । भारत जोड़ो यात्रा में चल रहे जालंधर के सांसद संतोख सिंह का निधन हो गया है ।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में पंजाब में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके साथ चले रहे जालंधर से सांसद संतोख सिंह की यात्रा के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई । संतोख सिंह चौधरी को लुधियाना में एक एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया ।
आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ चल रहे संतोष सिंह को हार्ट अटैक आया । हालत को बिगड़ता देख तुरंत उनको फगवाड़ा के विर्क अस्पताल में भर्ती कराया गया । इलाज के दौरान उनका निधन हो गया
अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संतोख सिंह के आवास पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे । कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी का अंतिम संस्कार कल उनके गांव में किया जाएगा ।