Advertisement

Interim Budget 2024: ‘ कहीं ऐसा न हो कि शादियां टूट जाएं’, लखपति योजना पर फारुख अब्दुल्ला का बयान

Share

Interim Budget 2024

Advertisement

जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार द्वारा पेश की गई। लखपति दीदी योजना को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  इस साल का बजट (Interim Budget 2024) पेश करते हुए कहा कि उनकी सरकार आधी आबादी को मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठा रही है। वित्त मंत्री के इसी बयान पर पूर्व सीएम ने बयान जारी किया है।

Advertisement

लखपति दीदी योजना पर क्या बोले फारुख अब्दुल्ला

समाचार एंजेंसी ANI से बातचीत करते हुए फारुख अब्दुल्ला ने लखपति दीदी योजना पर कहा कि “बहुत अच्छा है कि वो लखपति बनेंगी, वो इंडिपेंडेंट होंगी, उनका घर और भी आबाद होगा. हम उम्मीद करेंगे कि वो नरम रहेंगी, ये न हो कि फिर शादियां टूट जाएं. ये नहीं होना चाहिए. क्योंकि आजकल ऐसी हालत हो रही है कि शादी ज्यादा नहीं चलती है.”

यह भी पढ़े: Delhi News: भाजपा पर CM केजरीवाल और भगवंत मान का वार, ‘भाजपा चुनाव गड़बड़ करके जीतती है’

वीडियो में सुने बयान

”असली बजट जुलाई में आएगा”

अंतरिम बजट को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि “इस बजट में वैसी कोई बात नहीं है, असली बजट तो जुलाई में आएगा. हम उम्मीद करते हैं कि लोगों को नौकरी मिले और महंगाई कम हो.” कल पेश हउए अंतरिम बजट के दौरान वित्त मंत्री निरमला सीतारमन ने कहा कि सरकार ने लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य दो करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ करने का फैसला किया है. इस योजना का उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे वे प्रति वर्ष कम से कम एक लाख रुपये की स्थाई इनकम अर्जित कर सकें।

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें