Advertisement

अमेरिका से हर चौथा छात्र वीजा भारतीयों को मिला, सिर्फ 3 महीनों में जारी किए 90 हजार स्टूडेंट्स वीजा

Share
Advertisement

New Delhi: भारत में अमेरिकी दूतावास ने इस साल जून से लेकर अगस्त तक के महीनों में रिकॉर्ड 90 हजार वीजा जारी किए है। चौंकाने वाली बात यह है कि इससे पहले 3 महीने की अवधि में इतनी बड़ी संख्या में कभी भी छात्रों को वीजा नहीं जारी किया गया था। अमेरिका ने भारत को कितनी तरजीह दी है, इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी छात्र वीजा पाने वालों में दुनिया का हर चौथा विद्यार्थी भारतीय है।

Advertisement

अमेरिकी दूतावास ने एक्स पर साझा की जानकारी

भारत में अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को X पर किए पोस्ट में इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यह जानकारी साझा करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। अमेरिकी दूतावास से X पर लिखा, ‘भारत में अमेरिकी मिशन को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमने इस गर्मी- जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में रिकॉर्ड संख्या में 90,000 से अधिक स्टूडेंट वीजा जारी किए हैं। इस गर्मी में दुनिया भर में लगभग 4 में से एक स्टूडेंट वीजा भारत में जारी किया गया।’ अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को इस बात की बधाई दी कि उन्होंने उच्च शिक्षा के जरिये अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए अमेरिका को चुना।

अंतरराष्ट्रीय छात्रों से 20 फीसदी ज्यादा हैं भारतीय छात्र

जून, जूलाई और अगस्त के दौरान 90000 से ज्यादा वीजा जारी करने के साथ ही अमेरिका जल्द ही सालाना के हिसाब से भी नया रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। मौजूदा समय में जितने भारतीय छात्र अमेरिकी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, वह अमेरिका में सभी अंतरराष्ट्रीय छात्रों के 20 फीसदी से ज्यादा है। बता दें कि हाल ही में अमेरिका के भारत में राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा था कि पहली बार टूरिस्ट वीजा इंटरव्यू के लिए वेटिंग टाइम 50 प्रतिशत कम हो गया है। IIT दिल्ली में बोलते हुए गार्सेटी ने कहा था कि भारत अमेरिकी वीजा प्रकिया इससे पहले इतनी तेज कभी नहीं रही।

पिछले साल 125,000 भारतीय छात्रों को वीजा

भारत में अमेरिका के कांसुलर मामलों के कार्यवाहक मंत्री ब्रेंडन मुलार्की ने जून में जोर देकर कहा था, “पिछले साल, रिकॉर्ड तोड़ 125,000 भारतीयों को छात्र वीजा जारी किया गया था, जो किसी भी अन्य देश के लिए जारी किए गए वीजा से अधिक है.” इस साल जून, जुलाई और अगस्‍त के महीने में ही अमेरिका में पढ़ाने जाने की इच्‍छा रखने वाले 90 हजार छात्रों को वीजा जारी किए गए

ये भी पढ़ें: अब साड़ी में नहीं दिखेंगी Air India की एयर होस्टेस, मेल क्रू का यूनिफॉर्म भी होगा चेंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *