Advertisement

Delhi: भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरू, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया उद्घाटन

Share
Advertisement

दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 मोबाइल ऐप लॉन्च की। इस मेले का उद्घाटन यूपी मंडप में 2 बजे होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव आरके तिवारी, उत्तर प्रदेश मुख्य अतिथि के रुप में यूपी मंडप का उद्घाटन करेंगे। ये मेला आज से 27 नवंबर तक चलेगा।

Advertisement

भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला आज से शुरू

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया उद्घाटन

इस दौरान केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत में पिछले 7 साल से प्रत्यक्ष विदेशी निवेश(FDI) में साल दर साल बढ़ोतरी हो रही है और हर साल ऐतिहासिक बढ़ोतरी हो रही है। पिछले साल कोविड का वर्ष होने के बावजूद हमने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में ऐतिहासिक बढ़ोतरी देखी।

छोटे और बड़े बिजनेस की कुल भागीदारी 3,000 के पार पहुंच गई: पीयूष गोयल

अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2021 के उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बोले छोटे और बड़े बिजनेस की कुल भागीदारी 3,000 के पार पहुंच गई है और अच्छी बात ये है कि महिला एमएसएमई एंटरप्रेन्योर को स्टॉल्स मुफ़्त दी गई हैं। आईटीपीओ ने स्टार्टअप को भी 40% की छूट दी है।

पूरा देश आजादी के 75 वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ।

मेले की थीम भी आत्मनिर्भर भारत रखी गई है।

पहले की तरह मेले में राज्य दिवस समारोह, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।

मेला 73 हजार वर्ग मीटर में नए आधुनिक प्रदर्शनी हाल में आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *