Advertisement

IND vs NZ 2nd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच बारिश की वजह से हुआ रद्द

Share
Advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज में आज रविवार को हैमिल्टन में लगातार जारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। बता दें आज हैमिल्टन में सुबह से ही लगातार हो रही बारिश ने मैच में समय-समय पर दखल दिया। जिसके बाद इस मैच को रद्द करने का फैसला लिया गया। हालांकि, मैच से पहले बारिश रुकी, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से टॉस देरी से हुआ। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। वहीं 4.5 ओवर का खेल होने के बाद बारिश लौट आई। जिसके बाद मैच फिर से शुरू हुआ तो दोनों पारियों में से 21 ओवर काट दिए गए थे।

Advertisement

बारिश के कारण दूसरा वनडे हुआ रद्द

बारिश की वजह से दूसरा वनडे मैच रद्द कर दिया गया है। इस मुकाबले में कुल 12.5 ओवर का खेल हो पाया, जिसमें भारत ने एक विकेट खोकर 89 रन बनाए। वहीं यह मैच रद्द होने के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। फिलहाल न्यूजीलैंड टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और भारत के पास आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करने का मौका है। हालांकि ये देखना होगा की आखिरी मैच में भारतीय टीम कितना कमाल दिखा पाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *