IND vs BAN 1st ODI: भारत ने बांग्लादेश के सामने 187 रनों का रखा लक्ष्य, राहुल का अर्द्धशतक

भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो चुकी है। पहला मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। वहीं भारतीय टीम सात साल बाद यहां वनडे सीरीज खेलने पहुंची है। वहीं बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। अगर भारतीय पारी की बात की जाए तो अभी तक कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। बता दें भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी देखने को नहीं मिली। वहीं शिखर धवन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे तमाम दिग्गज फ्लॉप रहे। भारतीय टीम की बल्लेबाजी की बात करे तो केवल केएल राहुल के कारण ही भारतीय टीम ने 186 रन ही स्कोर बोर्ड पर जोड़ पाए। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने बेहतरीन गेंदबाजी की है।
राहुल का अर्द्धशतक
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने बांग्लादेश के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा है। मोहम्मद सिराज के रूप में भारत का 10वां विकेट गिरा। इबादत हसन की गेंद पर महमुदुल्लाह ने उनका कैच पकड़ा। सिराज ने 20 गेंद में नौ रन बनाए। इस मैच में भारतीय टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी। पूरी टीम 41.2 ओवर में 186 रन के स्कोर पर आउट हो गई। लोकेश राहुल ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने पांच और इबादत हसन ने चार विकेट लिए।