BBC के दिल्ली दफ्तर में आयकर विभाग का छापा, कर्मचारियों के फोन ज़ब्त

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (BBC) के दफ्तर पर आयकर विभाग (IT) ने मंगलवार सुबह छापा मारा है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार आईटी की टीम ने मंगलवार सुबह बीबीसी के दिल्ली और मुंबई में स्थित ऑफिस पर छापा मारा है।
जानकारी के मुताबिक, 60 से 70 लोगों की टीम सुबह बीबीसी के ऑफिस पहुंची और साथ ही कर्मचारियों के फोन बंद करवा कर जब्त भी कर लिया।
आपको बता दें कि, दिल्ली में बीबीसी का दफ्तर केजी मार्ग स्थित एचटी हाउस बिल्डिंग में है।