मध्यप्रदेश के 16 जिलों में झमाझम बारिश, गुना में गिरे ओले

Share

मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है, लेकिन ठंड के मौसम के बीच कुछ-कुछ इलाकों में बारिश हो रही है। पहले ग्वालियर में दो दिन बाद रविवार को बारिश हुई, वहीं इंदौर में भी देर रात कहीं-कहीं पानी गिरा है। गुना के मधुसूदनगढ़ इलाके की गादेर पंचायत में रविवार शाम ओले गिरे है। श्योपुर में भी आज सुबह बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, 31 जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। 1 फरवरी को न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।

अगले कुछ दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। इस दौरान भोपाल, ग्वालियर- चंबल समेत प्रदेश के 16 जिलों में बरसात होने की सम्भावना है। खंडवा-मंडला में दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच चुका है। नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह, उमरिया में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा है। कई शहरों में रात का पारा 14 डिग्री से ज्यादा है, लेकिन दो दिन बाद पारे में गिरावट आ सकती है और इससे ठंड बढ़ जाएगी।

दरअसल, रात में नर्मदापुरम का तापमान 16.6 डिग्री पर पहुंच गया है। इंदौर में 15.6, बैतूल में 14.8 तो वहीं उज्जैन में 14.6, सागर में 13.4, सिवनी में 14.8 डिग्री सेल्सियस तक पारा पहुंच चुका है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के ज्यादा स्ट्रांन्ग सिस्टम नहीं बनाने के कारण मौसम में यह बदलाव हुआ है। मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि बारिश के लिए जैसे बंगाल की खाड़ी और अरब सागर की खाड़ी में बनने वाले साइक्लोन जरूरी होते हैं, वैसे ठंड के लिए वेस्टर्न डिस्टरबेंस का स्ट्रांन्ग होना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *