ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी केस में कार्बन डेटिंग को लेकर सुनवाई पूरी, इस पर फैसला आज

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत ने मंगलवार को ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के कार्बन डेटिंग पर सुनवाई पूरी हो गई है। इस मामले में वाराणसी की जिला अदालत शुक्रवार यानी की आज 14 अक्टूबर को फैसला सुनाएगी। वहीं ज्ञानवापी मस्जिद के श्रृंगार गौरी मंदिर में नित्य दर्शन पूजन को लेकर एक याचिका दायर हुई थी, जिसमें अदालत की तरफ से कमीशन सर्वे नियुक्त किया गया था। बता दें उस कमीशन सर्वे के दौरान वजू खाने में जो आकृति मिली थी, उसे हिंदू पक्ष अपना शिवलिंग बता रहे थे, तो वहीं मुस्लिम पक्ष ने उसे फव्वारा बताया है।
वहीं कोर्ट ने इस मामले में पिछली सुनवाई 7 अक्टूबर को की थी। बता दें, इस सुनवाई में कार्बन डेटिंग पर वादी पक्ष ही आमने-सामने आ गए थे। इस मामले में हिंदू पक्ष की तरफ से वादी संख्या 2 से 5 ने इस तथ्य को साफ करने के लिए कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग की एप्लीकेशन डाली थी। इस मामले में हिंदू पक्ष दो भागों में बंट गया था।
कार्बन डेटिंग पर फैसला आज
उन्होंने यह भी कहा था कि यह काम शिवलिंग को छेड़छाड़ किए बिना होना चाहिए, यह चाहे कार्बन डेटिंग से हो या किसी अन्य तरीके से किया जाए। वहीं वादी राखी सिंह के अधिवक्ता ने कार्बन डेटिंग से शिवलिंग के खंडित होने का आशंका जताया था। जबकि मुस्लिम पक्ष ने पत्थर और लकड़ी की कार्बन डेटिंग नहीं होने का हवाला दिया था। इस मामले में बहस पूरी होने के बाद जिला जज ने 7 अक्टूबर के बाद 14 अक्टूबर यानी आज की तारीख आदेश के लिए तय की थी। ऐसे में आज जिला जज की कोर्ट में इस मामले पर फैसला आ जाएगा।