Advertisement

Hardoi: हरदोई के इस स्कूल में बच्चों को किताब की जगह दे दी गई झाड़ू, प्राथमिक विद्यालय का Video Viral

Hardoi School News
Share
Advertisement

Hardoi: केंद्र और यूपी सरकार भले ही लगातार पढ़ेंगी बेटियां- बढ़ेंगी बेटियां जैसे स्लोगन को लोगों तक पहुंचाने में जुटी हो, लेकिन कुछ जगह अभी भी शिक्षा व्यवस्था (Hardoi School News) का हाल बेहाल ही नजर आता है। जो शिक्षा विभाग देश के भविष्य को संवारने के लिए बनाया गया है। जिन्हें नई पौध को नियम कायदे और अनुशासित बनाना ही जिसका कर्तव्य हो वो महकमा खुद ही गैर जिम्मेदाराना रुख इख्तियार किए हुए है। आलम ये है कि विभाग की शर्मिंदगी से भरी तस्वीर एक के बाद एक सामने आ रही है। जैसे कि अभी हाल ही में हरदोई के एक प्राथमिक विद्यालय का वीडियो सामने आया है।

Advertisement

हरदोई के इस स्कूल में बच्चों को किताब की जगह दे दी गई झाड़ू

इस प्राथमिक विद्यालय की वीडियो में बच्चे स्कूल (Hardoi School News) में स्वीपर न आने की वजह से स्कूल में झाड़ू लगाते और दरी बिछाते नज़र आ रहे है और महकमे के अफसर वीपी सिंह रटा रटाया जवाब जांच कर कार्रवाई करने की बात कहते नजर आए है। ठीक एक बरस पहले संभल से हरदोई का चार्ज लेने बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे थे। लेकिन उनकी सरपरस्ती में ज़िले की तालीम बुलंदियों पर नहीं बल्कि गर्दिश में समाती नज़र आ रही है। शायद साहब से जिला का तालीम महकमे की जिम्मेदारी निभाई नहीं जा रही है। एक साल में महकमे में हुए तमाम किस्से इस बात की गवाही दे रहे है।

वीडियो में 2 बच्चे झाड़ू लगाते तो 2 बच्चियां दरी बिछाती आए नजर

शिक्षा विभाग का विवादो से पुराना नाता रहा है लेकिन इस बार तो हद हो गई एक हफ्ते में तीसरा ऐसा वीडियो सामने आया है जो महकमे के जिम्मेदारों पर सवाल उठा रहा है। हरदोई के हरियावां ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भीठा में बच्चो से झाड़ू लगवाई जा रही है। साथ ही बच्चे दरी बिछाते नज़र आ रहे है। कक्षा 5 में पढ़ने वाले वाले प्रवीण ने बताया कि स्कूल का स्वीपर नहीं आ रहा है तो स्कूल के सर ने कहा तुम लोग खुद झाड़ू लगा लिया करो। वीडियो में 2 बच्चे झाड़ू लगाते तो छोटी छोटी 2 बच्चियां दरी बिछाते नजर आ रहे है। बीएसए वीपी सिंह ने बताया कि मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को दी गई है जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें