Gujarat Assembly Election: गुजरात में वोटिंग लगातार जारी, पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को यानी आज 93 सीटों पर मतदान जारी है। पीएम मोदी ने भी अहमदाबाद में वोट डाला। इसके बाद पीएम मोदी ने मीडिया से मुलाकात करते हुए कहा, लोकतंत्र का पर्व गुजरात, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के लोगों द्वारा बड़े उत्साह से मनाया है। मैं देश की जनता का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्हें धन्यवाद देता हूं जिन्होनें शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था की। मैं चुनाव आयोग को भी बधाई देना चाहता हूं।
वहीं अमित शाह परिवार के साथ अहमदाबाद के नारनपुरा में 10.30 बजे वोट डालने पहुंचें नारनपुरा पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम में अमित शाह और उनके परिवार ने वोट डाला। वोट डालने के बाद अमित शाह और उनका पूरा परिवार कामेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे। वहीं थोड़ी देर में पीएम मोदी की मां हीराबा भी वोट डालने पहुंचेगी। 100 साल की उम्र में उनका ये उत्साह देश के लिए एक बड़ी प्रेरणा है।
गुजरात: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अहमदाबाद में अपना वोट डाला। #GujaratElections pic.twitter.com/RxKQadESbW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 5, 2022
वहीं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में अहमदाबाद के पोलिंग बूथ 95, शिलाज अनुपम स्कूल में अपना वोट डाला। लोग लगातार वोट डालने के लिए पहुंच रहें हैं। बता दें 8 दिसंबर को हिमाचल में हुए चुनाव के साथ गुजरात का फाइनल रिजल्ट घोषित होगा और पता लगेगा कि आखिर किसके सर जीत का ताज सजेगा।