बड़ी ख़बर

Gujarat Assembly Election Polls: गुजरात में दूसरे चरण की वोटिंग हुई शुरू, पीएम मोदी ने सभी से वोट डालने की अपील

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को यानी आज 93 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है लोग वोट डालने के लिए काफी उत्साहित होकर पोलिंग बूथों पर अपना वोट डालने के लिए पहुंच रहें हैं। बता दें दूसरे चरण में 14 मध्य और उत्तरी जिलों की 93 सीट पर मतदान हो रहा है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए गुजरात के सभी मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश के विकास की निरंतरता सुनिश्चत करने के लिए अत्यधिक संख्या में मतदान करें। गुजरात ने लोकतंत्र को समृद्ध व परिपक्व बनाने में सदैव भूमिका निभाई है, आप इस परंपरा के वाहक हैं।

पीएम मोदी अहमदाबाद में निशान पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ में 9 बजे वोटिंग करने पहुंचेंगे। इससे पहले मोदी ने ट्विट करते हुए गुजरात के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील की है। खासतौर पर पीएम मोदी ने कहा कि युवा और महिलाएं बड़ी संख्या में वोट करने पहुंचें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए ये भी लिखा कि, “भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज उपचुनाव भी हो रहे हैं। मैं उन सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं वे बड़ी संख्या में मतदान करें।”

Related Articles

Back to top button