पंजाब के पठानकोट में आर्मी कैंप के पास हुआ ग्रेनेड विस्फोट, अलर्ट जारी

चंडीगढ़: सोमवार सुबह पंजाब के पठानकोट के आर्मी कैंप के के पासएक ग्रेनेड फटा। यह विस्फोट आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास हुआ। इससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी और सनसनी फैल गई।
एसएसपी पठानकोट सुरिंदर लांबा समेत पुलिस के सभी आला अधिकारी मौके पर हैं।
रविवार देर रात एक बजे पठानकोट के काठ वाला पुल से धीरा जाने वाले रास्ते में पड़ते सेना के त्रिवेणी द्वार पर मोटर साइकिल सवारों ने ग्रेनेड फेंका। जिससे वहां तेज धमाका हुआ। हालांकि, गेट पर ड्यूटी दे रहे जवान दूरी पर थे। इसलिए किसी को नुकसान नहीं पहुंचा। सोमवार तड़के पठानकोट के आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास जोरदार धमाका हुआ। इससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
अलर्ट जारी
पठानकोट के एसएसपी सुरेंद्र लाम्बा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. CCTV फुटेज निकाले जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि विस्फोट रविवार देर रात को छावनी के त्रिवेणी द्वार के बाहर हुआ। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। मौके पर जांच शुरू कर दी गई। यह पता नहीं चला कि वहां ग्रेनेड कैसे फटा। यह जांच की जा रही है कि ग्रेनेड किसने फेंका है। एसएसपी ने बताया कि इसके लिए सीसीटीवी के फुटेज की जांच की जा रही है।