Gold-Silver Price: सोने और चांदी के दाम में उछाल, जानें खरीदने का सही समय

Gold-Silver Price: नया साल आने वाला है, ऐसे में अगर आप भी सोना खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है। आपको बता दें कि देश के वायदा बाजार में सोना और चांदी में उछाल देखने को मिल रहा है। जहां सोना 50,800 रुपये के पार चला गया।
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत 70 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के पार चली गई। वहीं विदेशी बाजारों में भी तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों की मानें तो सोना 1810 डॉलर के पार कारोबार कर रहा है। जबकि चांदी की कीमत में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।
आपको बता दें कि सोमवार को सोना 20 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ जबकि चांदी की कीमत में 69 रुपये प्रति किलो की दर से नरमी दर्ज की गई। इसके बाद सोमवार को सोना चढ़कर 54400 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। वहीं चांदी चढ़कर 67800 रुपये प्रति किलो के पास पहुंच कर बंद हुई। हालांकि अब भी लोगों के पास सोना 1800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 12000 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीददारी का मौका है।