Gold Price Update: गोल्ड और सिल्वर खरीदने का अच्छा मौका, जानें अपने शहर का रेट

Gold Price Update: साल के आखिरी महीने में सोने और चांदी के दामों में लगातार उठापटक जारी है. शादी-विवाह के सीजन में गोल्ड और सिल्वर के रेट कभी बढ़ जाते है तो कभी घट जाते है. इस बीच अगर आप भी सस्ता सोना और चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना के साथ-साथ चांदी की कीमत में तेजी दर्ज की गई.
पिछले कारोबारी हफ्ते में सोना 281 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 1697 प्रति किलो की दर से महंगी हुई. लग्न के सीजन में गहने खरीददार पशोपेश की स्थिति में हैं कि उनके लिए सोने और चांदी की खरीदना कब ठीक रहेगा यानी सस्ता मिलेगा. इस बीच इस पूरे कारोबारी हफ्ते के दौरान सोना और चांदी के दाम में लगातार तेजी दर्ज की. इन दिनों सराफा बाजार में जमकर खरीददारी हो रही है.
साथ ही आपको बता दें कि कीमती धातु जैसे सोना चांदी के दामों में हलचल बढ़ गई है. इसपर सभी लोग नजर बनाए हुए हैं. सोने और चांदी की कीमतों में रोजाना कुछ न कुछ बदलाव हो रहा है. पिछले 10 दिनों में 22 कैरेट 8 ग्राम सोने के दाम करीब 552 रुपये बढ़ गए हैं. हालांकि कल के मुकाबले चांदी के दामों में कमी आई है. आपके लिए भी गोल्ड और सिल्वर खरीदने का अच्छा मौका है.