Gold Price Update: सोने और चांदी के दाम में गिरावट, जानें गोल्ड-सिल्वर का नया रेट

Gold-Silver Rates Today: साल 2023 के पहले महीने यानि जनवरी में अगर आप सोने और चांदी को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले अपने शहर का रेट पता कर लें। ऐसा न हो जिस दिन आप खरीदने जाएं उस दिन सोना के रेट में तेजी आ गई हो। अगर आज यानि गुरूवार की बात करें तो बुधवार की तुलना में सोना और चांदी के दाम लुढ़के है। सोने की कीमत 55 हजार रूपये प्रति 10 ग्राम के पार बन गई है। इसके अलावा चांदी की कीमत भी 68 हजार रूपये प्रति किलो से अधिक चल रही है।
बुधवार की शाम को 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 56142 रूपये प्रति 10 ग्राम था जो आज सुबह 55957 रूपये तक आ गया है। साथ ही आपको बता दें कि इस तरह देखा जाए तो शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं। वहीं आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर 55733 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51257 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम कम होकर 41968 रुपये पर आ गए हैं।
वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज 32735 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 68200 रुपये की हो गई है। इसके बाद बुधवार को सोना चढ़कर 56000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया। तो चांदी उछलकर 70000 रुपये प्रति किलो के करीब पहुंच कर बंद हुई। इस तेजी के बाद अभी लोगों के पास सोना 58 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 10600 प्रति किलो से भी ज्यादा सस्ता खरीददारी का मौका है।