Ganga Vilas News: प्रधानमंत्री मोदी ने गंगा विलास कुर्ज को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

पीएम नरेन्द्र मोदी ने अब से कुछ ही देर पहले गंगा विलास क्रूज यात्रा को वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया है। कार्यक्रम के लिए सीएम योगी गुरुवार को ही वाराणसी पहुंच चुके थे। इस दौरान जल परिवहन मंत्री सर्बानंद सोनोवाल भी उद्धाटन में मौजूद रहें। ये क्रूज वाराणसी से चलकर लगभग 3200 किलोमीटर का सफर तय करेंगा।
इस क्रूज में 5 स्टार होटस जैसी सभी सुविधाए हैं। गंगा विलास क्रूज में 18 कमरे हैं। इसके अलावा जिम, स्पा सेंटर, लेक्चर हाउस, लाइब्रेरी, और टेलीविजन की भी सुविधा है। बता दें कि कोलकाता से 22 दिसंबर को रवाना हुई गंगा विलास क्रूज मंगलवार को वाराणसी पहुंच था।
मौसम खराब होने के कारण क्रूज यह 3 दिन देर से काशी पहुंचा था। क्रूज ने काशी से अपनी यात्रा शुरू की। फिर पटना, कोलकता, ढाका, होते हुए डिब्रूगढ़ तक जाएगा। ये क्रूज 51 दिनों में 3200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। बता दें, क्रूज की सवारी के लिए एक आदमी को हर दिन का किराया 50000 रुपये देना होगा। यानी अगर कोई एक आदमी 51 दिन का सफर करता है। तो उसे 25 लाख रुपये देना होगा।