Advertisement

बेंगलुरु में होगी G20 TIWG मीटिंग, वैश्विक व्यापार के मुद्दों पर होगी चर्चा

Share
Advertisement

भारत की G20 अध्यक्षता के तहत कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में 23 से 25 मई के बीच दूसरे ‘ट्रेड एंड इंवेस्टमेंट वर्किंग ग्रुप’ (TIWG) मीटिंग का आयोजन हो रहा है। दूसरी TIWG मीटिंग का उद्घाटन 24 मई को किया गया जाएगा। इस मीटिंग का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल करेंगी। तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में जी-20 देशों, बुलाए गए देशों, क्षेत्रीय समूहों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों के 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

Advertisement

TIWG मीटिंग मल्टीलेटरल ट्रेडिंग सिस्टम, वैश्विक व्यापार में एमएसएमई को एकीकृत करने, जीवीसी को लचीला बनाने पर चर्चा की जाएगी। 23 मई को TIWG के पहले दिन ट्रेड एंड टेक्नोलॉजी पर एक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। टेक्नोलॉजी किस तरह से व्यापार को बदल रही है और समावेशी विकास को आगे बढ़ाने में टेक्नोलॉजी की भूमिका जैसे थीम पर पैनल चर्चा होगी। इसमें हर विषय के एक्सपर्ट्स, शिक्षाविद और एक्सपर्ट शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: NEET UG 2023 Answer Key डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *