Advertisement

Free Ration Bandh: यूपी सरकार का अहम फैसला, अब राशन दुकानों से फ्री नहीं मिलेगा चावल और गेहूं, ये है बड़ा कारण

Free Ration Bandh
Share
Advertisement

Free Ration Bandh: यूपी सरकार ने राशन दुकानों से मिलने वाले फ्री राशन को लेकर अहम फैसला लिया है। अब राशन दुकानों से नि:शुल्क गेहूं-चावल का वितरण बंद हो गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के तहत मिलने वाले नियमित राशन के लिए अब कार्डधारकों को रियायती दाम चुकाने होंगे।

Advertisement

अब राशन दुकानों से फ्री नहीं मिलेगा चावल और गेहूं

बताते चलें कि राज्य सरकार की ओर से एनएफएसए के तहत फ्री वितरण की योजना जून माह तक ही थी। इसीलिए ही अब इस माह 25 अगस्त से मिलने वाले नियमित राशन के लिए कार्डधारकों को 2 रुपए किलो गेहूं व 3 रुपए किलो चावल के दाम चुकाने होंगे। यूपी सरकार की सत्ता में दोबारा वापसी के बाद अप्रैल से जून तक तीन माह के लिए फ्री-राशन वितरण को बढ़ाया गया था। जिसकी मियाद पूरी हो गई है।

प्रत्येक यूनिट पर दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल मिलेगा

कार्डधारकों को दो रुपए किलो गेहूं व तीन रुपए किलो चावल मिलेगा। प्रत्येक यूनिट पर दो किलो गेहूं व तीन किलो चावल मिलेगा। पोर्टेबिलिटी के तहत कार्डधारक को किसी भी कोटे की दुकान से राशन लेने की सुविधा होगी। कार्डधारक गेहूं-चावल के पैसे तो चुकाएंगे लेकिन इस माह चना, तेल व नमक नि:शुल्क मिलेगा। जानकारों की माने तो यह चना, नमक व तेल जून माह का बकाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें