पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बाल-बाल बची जान, रैली के दौरान हुई फायरिंग

पाकिस्तान(Pakistan) से एक बड़ी खबर सामने आई है कि वहां के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग हुई है। बताया तो ये भी जा रहा है कि गोलीबारी इमरान के कंटेनर के पास हुई है। इस दौरान चार लोगों के घायल होने की भी आशंका है हालांकि, इमरान खान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग की सूचना मिली थी।