Advertisement

काबुल एयरपोर्ट के पास धमाका, कम से कम 11 की मौत- तालिबान, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी

Image Courtesy: Reuters

Share
Advertisement

काबुल: काबुल एयरपोर्ट के पास हए धमाके की जिम्मेदारी ISIS ने ली है। धमाके में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालो में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। तालिबान से जुड़े एक अधिकारी ने इस ख़बर की पुष्टि की है। ताजा जानकारी के मुताबिक धमाके में हुई मौतों की संख्या बढ़ सकती है। अभी तक मिल रही जानकारी के हिसाब से महिलाओं, बच्चों के अलावा तालिबानी लड़ाकों के घायल होने की भी ख़बर है।

Advertisement

वहीं, पेंटागन ने जानकारी दी है कि काबुल हवाई अड्डे पर हुए धमाके में लोग हताहत हुए हैं।

हालांकि, इस धमाके में प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या अब तक स्पष्ट नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार धमाका हामिद करज़ई एयरपोर्ट के पास शाम के वक्त हुआ है। धमाके की पुष्टि खुद पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने की थी।

जॉन किर्बी ने बताया, “हम काबुल हवाई अड्डे के बाहर धमाके की पुष्टि कर सकते हैं। इस समय घायलों की संख्या स्पष्ट नहीं है। हमें जैसे ही अतिरिक्त जानकारी देने की स्थिति में होंगे, वैसे ही हम जानकारी उपलब्ध कराएंगे।”

एयरपोर्ट के पास धमाके के बाद ज़मीन पर चलीं गोलियां

इसके अलावा ज़ोरदार धमाके के कुछ समय बाद अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद गोलियां चलने की भी अवाज़े सुनाई दी थी। उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ये धमाका एबी गेट पर हुआ है जहां पर ब्रितानी सैनिक जमा थे। एक अमेरिकी अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को वाकिफ कराया कि ये एक आत्मघाती धमाका था।

Reuters

एबी गेट एयरपोर्ट के उन तीन दरवाजों में शामिल है जिन्हें आतंकी हमले की चेतावनी के बाद बंद कर दिया गया था।

व्हाइट हाउस ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इस बारे में सूचित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *