An Action Hero: दमदार है आयुष्मान खुराना की एक्टिंग, आपको तालियां बजाने पर मजबूर कर देगी ये फिल्म

आयुष्मान खुराना अपने फैंस के लिए बेहद जबरदस्त फिल्म लेकर आए है । आयुष्मान अपने फैंस के लिए एक मूवी लेकर आए है । इस मूवी का नाम है एन एक्शन हीरो । जैसा कि नाम से पता लगता है कि इस फिल्म में जबरदस्त फाइट सीन देखने को मिलेंगे ।
इस फिल्म का कॉन्सेप्ट बेहद शानदार है । फिल्म के बीच-बीच में आपको हंसी भी आएंगी. इसके साथ यह फिल्म राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी कटाक्ष करती हैं।
फिल्म की कहानी यहां से शुरू होती है कि एक फिल्म स्टार गलती से एक आदमी को मार देता है और उस आदमी का बड़ा भाई उसका शिकार हो जाता है। जैसे-जैसे वह भागता जाता है, एक्टर को रील लाइफ और रियल लाइफ के बीच के अंतर का एहसास होता है। ये मूवी फैंस को काफी पसंद आने वाली है ।
साफ तौर पर कहे तो ये एक बदला लेने की कहानी है । स्किप्ट राइटिंग बेहद शानदार है । ये फिल्म आपको अपनी सीट से बांधे रखती है । कुल मिलाकर फिल्म आपको काफी पसंद आएगी । ये आपको एक बार जरूर देखनी चाहिए ।